11-07-2021 11:42:24 .
जगदलपुर। शहर से सटे आड़ावाल इलाके में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे से लगे दुकान में जा घुसी शनिवार की देर रात हुए इस घटना में जानहानि तो नही हुई पर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए और दुकान का बाहरी हिस्सा भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया दरअसल नए एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा के चार्ज लेते ही सभी थानों और चौकियों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक किसम के लोगो की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है। शनिवार की देर रात भी नगरनार पुलिस ने ओडिसा बॉडर पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था जिसे चकमा देकर भागने के चक्कर मे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ओडिसा की और से आ रही कार इतनी तेज रफ्तार थी कि वह हवा की तरह जगदलपुर की ओर निकल गई और आड़ावाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद पुलिस को कार से गांजे की बड़ी खेप मिली है इससे अनुमान लगाया जा रहा है की कार सवार तस्कर गांजे की इस खेप को ओडिसा से लेकर आ रहे थे बोधघाट पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शनिवार की देर रात बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला जा सका मौके से ड्राइवर आदि फरार हो गए। कार को जब निकाला गया तो उससे 70 किलो गांजा बरामद हुआ पुलिस कार नंबर के आधार पर तस्कर की पहचान करने में जुटी है। बोधघाट थाने में आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिले में आने जाने वाले सारे रास्तो पर पुलिस टीम नजर बनाए हुवे है।