जगदलपुर । एनएमडीसी के नगरनार स्पात संयंत्र के निरीक्षण और समीक्षा के लिए दौरे पर सीएमडी एन. बैजेन्द्र कुमार पहुचे । इसकी जानकारी मिलते ही जनता काग्रेस जे के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एनएमडीसी के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। एनएमडीसी के सीएमडी का पदभार संभालनें के बाद एन. बैजेन्द्र कुमार अपने पहले दौरे पर नगरनार स्पात संयंत्र पहुचे है जहाँ एनएमडीसी के निजीकरण के मुद्देपर सैकड़ो की संख्या में जनता काग्रेस जे के कार्यकर्ताओं ने सीएमडी बैजेन्द्र कुमार के दौरे का विरोध किया हालांकि तगड़ी पुलिस चौकसी के चलते जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता को नगरनार से करीब एक किलोमीटर पहले आमागुडा मे नगरनार पुलिस के द्वारा रोक लिया गया जहाँ कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी हुई जनता काग्रेस के कार्यकर्ताओं को उग्र होता देख पुलिस ने सभी को हिरासत में ले कर परपा थाना लाया जहाँ कुछ समय बाद समझाईस देते हुवे सारे कार्यकर्ताओ को छोड़ा गया । बस्तर संभाग अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि जोगी कांग्रेस पहले से ही एनएमडीसी के निजीकरण के मुद्दे पर आक्रमक रुख अपनाये हुवे है । इस मामले पर हमारे नेता अमित जोगी मौजूदा सरकार को सड़क से लेकर विधानसभा तक मे घेरे हुए है । यह बस्तर के किसान, मजदूर, बेरोजगार और आमजनों के साथ वादाखिलाफी है। इससे बस्तर के युवा शासकीय रोजगार से वंचित होंगे जबतक सरकार एनएमडीसी के निजीकरण के फैसले को नही बदलती हम समय समय पर इस तरह का आंदोलन करते रहेंगे । विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से जनता कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष संतोष यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामकेसरी सेठिया, बस्तर विधानसभा प्रभारी सोनसाय कश्यप, ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पाण्डे,युवा संभाग अध्यक्ष जावेद खान,ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सुराना,शहर जिला महामंत्री नरेन्द्र भवानी, युवा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय श्रिवास्तव,युवा शहर जिलाध्यक्ष राम साहू, जिला उपाध्यक्ष अमीन शेख,जिला उपाध्यक्ष इमरान खान,व्यापार प्रकोष्ठ के पंकज पटेल आदि शामिल रहे ।