09-07-2021 20:32:34 .
जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनके पास हजारों की सट्टा पर्चियां बरामद की है साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल सात हजार से अधिक की राशि भी बरामद की है बोधघाट पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
मामले की जानकारी देते हुवे बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि बोधघाट चौक एवं नयामुण्डा क्षेत्र में सट्टा खिलाने की जानकारी मिली जिसके बाद यह कार्यवाही की है। इन इलाकों से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है नया मुंडा से टंकोराम कश्यप को गिरफ्तार किया जिसके पास से सट्टा पट्टी एवं 4,000/-रूपये बरामद किया साथ ही बोधघाट चौक से विजय प्रेमचंदानी को गिरफ्तार किया इसके पास से सट्टा पट्टी एवं 3,550/-रूपये बरामद किया गया । दोनो आरोपियों के विरूद्ध 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।