01-07-2021 16:51:02 .
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने गुरुवार को आम की कैरेट के नीचे छुपाकर लाए जा रहे 300 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसे उड़ीसा से हरियाणा खपाने ले जा रहा था पकड़े गए गांजे की कीमत पन्द्रह लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो के दिशानिर्देश व नगरनार प्रभारी डीएसपी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई है मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी की सफेद रंग के टाटा 407-EX माजदा में गांजा लाया जा रहा है इसके बाद धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास वाहनों की चैकिंग शुरू की गई कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक वाहन सफेद रंग का टाटा कंपनी का 407-EX माजदा कमाक HR 5796 आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोक कर चैक किया गया तो इसमें कच्चे आम से भरे करैट के नीचे गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इसुब खान निवासी हरियाणा का बताया साथ ही उसने बताया कि इस गांजे को वह हरियाणा ले जा रहा है आरोपी के पास से 300 किलो गांजा बरामद किया गया है आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।