01-07-2021 02:46:46 .
जगदलपुर। साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे अब पुलिस के आला अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे है। दरअसल बस्तर आईजी सुंदर राज पी. की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठग परिचितों से पैसे की डिमांड कर रहे है। जैसे ही ठगों द्वारा पैसे मांगने की बात आई जी को पता चली तो वे अपनी ओरिजनल फेसबुक और ट्विटर आईडी से फेक आईडी बनने की जानकारी पोस्ट की बस्तर आईजी ने स्क्रीन शार्ट शेयर कर लिखा है "प्रिय दोस्तों, किसी ने मेरी पिछली प्रोफ़ाइल तस्वीर (पोस्ट के साथ साझा कर रहा हूँ!) के साथ एक नकली फेसबुक आईडी बनाई है। फेसबुक को रिपोर्ट किया है। कृपया नकली फेसबुक आईडी का कोई भी रिक्वेस्ट और पैसे की मांग स्वीकार न करें. धन्यवाद और अपना ख्याल रखे" आईजी ने जो स्क्रीन शॉर्ट शेयर किया है उसमें ठग ने फोन पे के जरिये पैसे की मांग की है साथ ही ठग ने बिना कुछ सोचे समझे डंके की चोंट पर फोन पे नंबर भी शेयर कर दिया है बहरहाल साइबर एक्सपर्टो की टीम लगातार आरोपियों को ट्रैस कर मामले की जांच कर रही है।