29-06-2021 15:02:04 .
जगदलपुर। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने एटीएम फ्रॉड मामले और लालबाग इलाके के एक दुकान में हुई चोरी के मामलों को त्वरित सुलझाने के साथ आरोपीयो को तत्काल गिरफ्तार करने लिए कोतवाली टीआई और उनकी टीम को इंद्रधनुष सम्मान प्रदान किया है। यह सम्मान पुलिस टीम को सवा करोड़ से अधिक राशि के एटीएम फ्रॉड के मामले में उत्तरप्रदेश के आरोपियों को पकड़कर कार्यवाही करने एवं लालबाग स्थित घर संसार नामक दुकान मकान में हुवे चोरी के मामले में बंगाल और ओडिसा के आरोपियों को पकड़कर कार्यवाही करने के लिए दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हाईटेक एटीएम फ्राड मामले में सामने आया कि आरोपियों ने 47 खातों और 28 एटीएम का उपयोग कर करीब सवा करोड़ रुपए की रकम निकाल ली थी आरोपी एटीएम के तकनीकी खामी का फायदा उठाकर पैसे निकाल लेते थे। आरोपीयो पर किसी को शक ना हो इस लिए वो केवल दस दस हजार रुपये ही एटीएम से निकाला करते थे इस मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने छोटो से क्लू के जरिये आरोपियों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया था। वही घर संसार नामक शॉप से हुवे चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बंगाल और ओडिसा के आरोपीयो को गिरफ्तार किया था साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 हजार रूपये, मोबाईल, सोने चाॅदी के आभूषण व मोटर सायकल बरामद किये थे पुलिस ने इन दोनों मामलों को सुलझाने के लिए हर ऐंगल से जांच की थी जिसके चलते जल्द से जल्द मामले का खुलासा हुआ था पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू और उप निरीक्षक अमित सिदार को प्रशस्ति पत्र पत्र देकर समान्नित किया गया। पुरस्कार पाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी में कोतवाली टीआई एमन साहू के अलावा उप निरीक्षक अमित सिदार, होरीलाल नाविक, बीपी जोशी प्रधान आरक्षक विवेक प्रकाश कोसले, जगदीश ध्रुव, त्रिपुरारी राय आरक्षक बबलू ठाकुर, प्रकाश नायक, रवि सरदार, मौसम गुप्ता, गौतम सिन्हा, वीरेंद्र पांडे, दीपक कुमार शामिल है।