23-06-2021 22:14:23 .
जगदलपुर। राज्य शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। आदेश के तहत बस्तर में तैनात तीन वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन जिला बस्तर आदित्य पांडे को बलौदाबाजार डीएसपी बनाया गया है एसडीओपी लोहंडीगुड़ा राकेश कुर्रे को एसडीओपी मनेंद्रगढ़ कोरिया वही उप पुलिस अधीक्षक अजाक क्राइम चंद्रशेखर परमा को उप पुलिस अधीक्षक बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा जांजगीर भेजा गया है वही उप पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय में पदस्थ बी एस मरावी को वापस उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन जगदलपुर बनाया गया है।