21-06-2021 12:18:44 .
जगदलपुर। यातायात पुलिस के द्वारा रविवार को शहर के अलग अलग जगहों पर कार्यवाही किया गया, जिसमे पुलिस ने 25 हजार 3 सौ का समन शुल्क भी लिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि शहर के अलग अलग जगहों पर बिना नंबर, बिना सीट बेल्ट, नाबालिक के द्वारा वाहन चालक, फोन पर बात करने, 3 सवारी, हेलमेट, मोबाइल फोन, बिना लाइसेंस , नो पार्किंग आदि के ऊपर कार्यवाही किया गया, रविवार को यातायात पुलिस के द्वारा की गई इस कार्यवाही 85 वाहन चालकों के लिए अशुभ साबित हुई, जिसमे पुलिस ने 25 हजार 3 सौ का समन शुल्क भी लिया प्रभारी का कहना है कि आने वाले दिनों में यह कार्यवाही जारी रहेगी। जो लोग अब यातायात नियमों को भूल चुके है या फिर नियमो का उल्लंघन कर रहे है उस पर लगातार इस प्रकार की कार्यवाही चलती रहेगी।