जगदलपुर। महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी यादव ने बस्तर जिले के सभी 11 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है जो कि इस प्रकार है।जगदलपुर मंडल में श्रीमती महेश्वरी ठाकुर को मंडल प्रभारी की जवाबदारी दी गई है। वहीं नगरनार में चमेली जिराम, नानगुर में रीता राठौर, दरभा में भारती श्रीवास्तव, तोकापाल में बिजली वैद्य, बास्तानार में महावती मंडावी, लोहंडीगुड़ा में रंजीता जोशी, बस्तर में किरण सेन, बकावंड में रेवती पटेल, करपावंड से कविता पाढ़ी व भानपुरी मंडल में मंडल प्रभारी का दायित्व कुसुम परीहार को सौंपा गया है। यह जानकारी जिला अध्यक्ष रामकुमारी यादव ने दी है।