18-06-2021 21:02:40 .
जगदलपुर। यातायात नियमों का पालन नही करने वालों के लिए बहुत जरुरी खबर है। यातायात नियमों का पालन नही करना अपको बहुत भारी पड़ने वाला है। वाहन चलाते समय नियमों का पालन नही करने वालों पर यातायात पुलिस शख्त ऐक्शन ले रही है दरसल यातायात पुलिस ओवर स्पीडिंग में गाड़ी चलाने वाले 5 चालको का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि ओवर स्पीडिंग करने वालो, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बिना सीट बैल्ट लाइसेंस, हैलमेट के गाड़ी चलाने वालों नो पा्किंग में वाहन खड़ी करने वालो दोपहिया और चार पहिया गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही की गई है 132 लोगो का चालान काटकर 54000 रूपये की वसूली की गई है जिसमें से ओव्हर स्पीड करने वाले 5 प्रकरण लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया, अभियान के तहत कार्यवाही जारी है एवं चालानी कार्यवाही के साथ- साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईस भी दिया जा रहा है ।