18-06-2021 19:53:27 .
जगदलपुर। बढ़ती महंगाई के विरोध में युवक कांग्रेसी रविवार को भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे यह विरोध प्रदर्शन युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य के नेतृत्व में किया जायगा। मिडिया को जानकारी देते हुवे सुशील मौर्य ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार को आम जनता की परेशानियों से अवगत कराने लिए यह विरोध प्रदर्शन किया जायेगा केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के इशारों पर काम करती है आम गरीब जनता कि इस महामारी में लॉक डाउन के कारण वैसे ही कमर टूट गई है और ऊपर से ये महंगाई कि दोहरी मार अब आम जनता बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है। भाजपा सरकार बोलती है कि पेट्रोलऔर डीजल की कीमतों पर रोक लगाना हमारे हाथ में नहीं है, पर जब पांच राज्यों में चुनाव शुरू हुए तो कैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर जब तक चुनाव के नतीजे नही आए तब तक रोक कैसे लग गई ? कई महीनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक पैसे की भी बढ़ोतरी नहीं हुई इसका कोई जवाब अगर है केंद्र की भाजपा सरकार के पास तो दें।मौर्य ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी इस केंद्र की सरकार ने ना महंगाई के मुद्दे पर बात की है और ना ही देश में बढ़ रही बेरोजगारी पर कभी बात करी है, यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करना ही जानती है और कुछ नहीं। सत्ता में आने से पहले भाजपा कहां तो लोगों को दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने की बात करती थी आज करोड़ों लोगों का रोजगार छिन चुका है उन लोगों के सामने आगे भविष्य अंधकार मय है। बेरोजगार हुए लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके और उनके परिवार आगे का जीवनयापन कैसे करेंगे। देश में इतनी बेरोजगारी फैली हुई है और हमारी केंद्र की सरकार इस पर कोई बात ही नहीं करती और ना ही कभी चर्चा होती है कि भविष्य में बेरोजगार हुए लोगों को कैसे रोजगार मुहैया कराई जाएगी। देश की आम गरीब जनता आज जिस तरह से त्रस्त है केंद्र कि भाजपा सरकार को उसका जवाब यह जनता आने वाले चुनाव में जरूर देगी।