17-06-2021 14:49:09 .
जगदलपुर। नगर पालिक निगम के अंतर्गत SLRM सेन्टर में निर्मित उच्च गुणवत्तायुक्त वर्मी कंपोस्ट के पैकेटों का स्वच्छता दीदियों के माध्यम से डोर-टू-डोर विक्रय की शुरुआत हो गई है। वर्मी कम्पोस्ट 10 रुपये प्रति किलो की दर से विक्रय किया जा रहा है छोटे गार्डन या गमलों में लगे पौधों के लिए वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने वालो के लिए कम मात्रा और वाजिब दर पर सुविधायुक्त पैकेट में घर बैठे वर्मी खाद मंगा सकते है निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत नगरपालिक निगम जगदलपुर के 4 SLRM सेन्टर बोधघाट, लालबाग, प्रवीर वार्ड, धरमपुरा में गोबर खरीदी की जा रही है इसमें गीला कचरा मिलाकर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है। इस वर्मी खाद से गमले, नर्सरी, सब्जी व फल के लिये बहुत ही उपयोगी है। खाद का मूल्य मात्र 10 रु प्रति किलो है। आयुक्त ने बताया वर्मी खाद के लिए शहर के नागरिक वर्मी खाद हाथो हाथ लेकर अपने घरों के गार्डन व गमलो मे कर रहे है साथ ही लेम्पस के द्वारा 50 क्विंटल वर्मी खाद का आर्डर दिया गया है वही खाद को लेने वाले इक्छुक व्यक्ति नजदीक के SLRM सेन्टर में जाकर वर्मी कम्पोस्ट खरीद सकते हैं। साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली निगम की गाड़ियों में भी घर पहुंच सुविधा दी जा रही है। आयुक्त ने बताया एस आर एल एम सेटर मे अब तक 220 क्विंटल वर्मी खाद बनाया गया है जिसमें 95 क्विंटल खाद विक्रय किया गया है। आम नागरिकों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर अपने शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में सहयोग करें।