जगदलपुर। बारिश में पानी भराव से निपटने नगर निगम ने शहर के बड़े नालों की साफ सफाई के कार्य पर पूरी ताकत झोंक दी है। चरणबद्ध तरीके से शहर के नाले व नालियों सफाई किया जा रहा है। मशीनों से लेकर अपने कर्मचारियों के साथ संसाधनों को लगाकर निगम शहर के सभी नालों की सफाई बारिश को देखते हुए करवा रही है। ताकि इस बार शहर में जलजमाव के हालात नहीं बने और बारिश का पानी सडक़ो की बजाए नालों होकर बहे। महापौर सफीरा साहू ने बताया शहर के मुख्य मार्गों के साथ साथ सभी वार्डो के बडे व छोटे नालो के सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। पोकलेन व जेसीबी मशीन के द्वारा सभी चिन्हित बडी नालियों का सफाई किया गया है साथ ही वार्डो मे भी नालियों की सफाई जेसीबी व कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। महापौर सफीरा साहू ने बताया शहर के लगभग सभी बडी नालियों की सफाई किया जा चुका है ,साथ ही अभियान लगातार जारी है ,बारिश मे जलभराव के चलते लोगों को समस्या ना हो इस पर निगम प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है सफाई व्यवस्था पर लगातार मानिटरिंग किया जा रहा है।