15-06-2021 16:06:23 .
वेबडेस्क। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज मारकेल-2 एवं बुरुंदवाडा सेमरा के नव गठित पंचायत के सरपंच एवं सचिव एवं राशन दुकानों के संचालकाें को प्रमाणपत्र दिया
विदित हो की इन दोनों नव गठित पंचायतों के गठन के बाद से ही राशन दुकानों के निर्माण की मांग थी जिसे संवेदनशील विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के सक्रियता से आज पूरी हो गई है जिसके लिए इन दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने नव गठित पंचायत मारकेल-2 एवं बुरुंदवाडा सेमरा के में राशन दुकानों के दस्तावेज सरपंच सचिव एवं राशन दुकानों के संचालकाें को सौंपा
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर पंचायत को मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार सक्रिय विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) नव गठित पंचायतों में राशन दुकानों को खुलवाने के लिए सक्रिय रहे आज नव गठित पंचायत मारकेल-2 एवं बुरुंदवाडा सेमरा के नवनिर्मित राशन दुकानों को दस्तावेज सौंपे
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी जनपद सदस्य जिशान कुरैशी एवं इंदिरा राव एवं सेवती भारद्वाज मारकेल 2 सरपंच श्रीमती रजनी नाग बुरुंदवाडा सेमरा सरपंच सरिता कश्यप मारकेल 1 उप सरपंच बलराम कोकडू युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संतोष सेठिया वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण राव ,रामेश्वर बिसाई , लक्ष्मी नाथ भारद्वाज,इमानियुल कश्यप,प्रेम जोहन जोस्तीन,कमलोचन नाग, सीताराम बघेल,लालमोहन सिंह,मंगतूराम बघेल, आत्माराम बघेल,पाकलूराम कश्यप,नंदो बघेल,देविसिंह बघेल,खगपति कोकडू , जुगधर बघेल, रामसिंह भारती,महेश बघेल,हंसियल कश्यप उपस्थित रहे