14-06-2021 13:22:04 .
जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के कोविड वार्ड में कुछ दिनों से भर्ती बुजुर्ग महिला का सहारा इन दिनों कोरोना वारियर्स बने हुए है, इस बुजुर्ग को ना सिर्फ केयर किया जा रहा है, बल्कि अपने हाथों से सुबह शाम खाना भी खिलाया जा रहा है, वारियर्स के इस देखभाल को देखकर बुजुर्ग महिला अपने आप को नियंत्रण नही कर पाई और रोने लगी।
बताया जा रहा है कि बचेली निवासी 65 वर्ष जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है, जहाँ उसे कोविड वार्ड के डी 2 ब्लाक के बिस्तर नंबर 3 में रखा गया है, महिला के घर के कोई भी नही होने के कारण महिला का पूरा ख्याल वारियर्स के द्वारा ही रखा जा रहा है, 3 शिफ्ट में चलने वाली इस पाली में स्टाफ नर्स के द्वारा समय समय मे जाकर जहां इस बुजुर्ग महिला को दवा के साथ ही अपने हाथों से खाना तक खिला रहे है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के पति का देहांत हो चुका है लेकिन कोविड वार्ड में भर्ती होने के बाद से उनके परिजनों की तरह उनकी सेवा कर रही है।
वही डॉक्टरों ने बताया कि महिला को सास लेने की तकलीफ से 9 जून को मेकाज में भर्ती किया गया था, जिसके बाद इस महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से यहां भर्ती किया गया है, परिवार के लोगो के गैर मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ही लगातार सेवा कर रही है।