13-06-2021 11:08:05 .
जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कुछ अज्ञात लोगों ने डॉक्टर की दुपहिया वाहन को तोड़ फोड़ दिया, जिसकी जानकारी लगने के बाद डॉक्टर ने मामले की रिपोर्ट परपा थाने में दर्ज करा दिया है वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर राजेन्द्र दत्ता ने बताया कि बीती रात को वे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 केएम 9880 को परिसर के अंदर खड़े करके ड्यूटी गए हुए थे, वापस लौटकर आने में देखा कि वाहन का सीट को पूरी तरह से चीर दिया गया था, साथ ही पूरी वाहन को स्क्रेच करने के साथ ही वाहन को भी तोड़फोड़ किया गया था, डॉक्टर ने जब अपनी वाहन को देखा तो आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ किया, लेकिन कोई भी जानकारी नही मिलने पर इसकी रिपोर्ट परपा थाने में दर्ज कराया गया है, जहाँ पुलिस मामले की जांच कर रही है।