11-06-2021 13:28:09 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने केन्द्रीय विद्यायल के पीछे जुआ खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो हजार से ज्यादा की नकदी, ताश पत्ती व चार मोबाइल व चार मोटरसाइकिल बरामद की है सभी आरोपियों पर जुआ ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केन्द्रीय विद्यायल के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे है इसके बाद टीम को तैयार कर तत्काल वहां भेजा गया जहां पर कुछ लोग जुआ खेलते मिले जिसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. अमित कुमार दुबे पिता राम कुमार दुबे उम्र 19 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर 2. राज धु्रव पिता अरूण धु्रव उम्र 20 साल निवासी महारानी वार्ड 3. सन्नी सिंह पिता सुन्दरपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2190/-रूपये, व 04 नग मोबाईल तथा मोसा0 पेशन प्रो क्र-CG 17 KA 9242स्कुटी जुपिटर क्र- CG17 KL 3598 एक्टीवा स्कुटी सिल्वर ब्लेक कलर क्र-CG17 KS 9080 तथा टीव्ही0एस0 पिंक व्हाईट कलर क्र0- CG17A 7143 व तास के 52 पत्ते जुमला कीमती 1,00000/-रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।