जगदलपुर । नगर निगम के जलप्रदाय शाखा ने बकाये जलकर धारकों पर नोटिस के बाद कड़ाई से वसूली करते हुए तेरह दिनों में छह लाख रुपये से ज्यादा की वसूली कर ली हैं। जलप्रदाय शाखा ने विगत माह एक हजार सात सौ चौवालीस लोगों को दस लाख से अधिक बकाये का नोटिस जारी किया था। इन बकायेदारों में से लगभग आठ सौ तिरानबे लोगों ने जलकर की राशि जमा कर दिया। अब जलप्रदाय विभाग नोटिस नही लेने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही के लिए तैयारी कर रहा है जिन्हें माह दिसंबर में नोटिस मिल जाएगी। जलप्रदाय शाखा से मिली जानकारी अनुसार बकायेधारकों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। माह जनवरी से नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही शुरू की जाएगी।जलकर प्रभारी वनिष दुबे ने बताया कि बकाया जलकर वसूली के लिए आयुक्त ए.के हालदार ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जल्द ही दो दलों का गठन कर विभिन्न वार्डों में बकाया जलकर वसूली के साथ अवैध नल कनेक्शन सहित टुल्लू पंप का उपयोग करने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी साथ ही वसूली कार्य मे कोई लापरवाही नही बरती जाएगी।