06-06-2021 19:38:06 .
जगदलपुर। शहर में चाकु लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले एक युवक को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि गुरूद्वारा के पास चाकू लेकर फिल्मी स्टाइल में लोगो को डरा रहा था इसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
बोधघाट थाना प्रभारी 'धनंजय सिन्हा' ने बताया कि बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बस स्टैंड पास स्थित गुरुद्वारे के सामने चाकू लेकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। जिसके इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी राहुल मंडावी निवासी बहादुरगुड़ा को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।वहीं सीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली और बोधघाट थाने में पहले से चोरी, शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट के जैसे मामले दर्ज है।