05-06-2021 15:08:32 .
जगदलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश दिए बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के महंगाई के विरोध में वर्चुअल माध्यम से एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बेहताहशा महंगाई बढ़ रही है और हर वर्ग का इससे बूरा हाल है महगांई की मार से आमजन बुरी तरह पीस रहा है लोगों का जीना मुहाल हो गया है वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वैसे ही गरीबों पर दु:ख का पहाड़ टुट पड़ा है उपर से उन पर महंगाई की मार यह केंद्र की मोदी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है वहीं इस दौर में महंगाई से सब परेशान है मोदी सरकार को अब गरीबों का कहाँ ध्यान है आप कब तक करेंगे अत्याचार हम कब तक सहेंगे महंगाई की मार बस करो मोदी सरकार। संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन ने भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और महंगाई बढ़ने के लिए मोदी सरकार की तानाशाही रवैया को जिम्मेदार ठहराया केंद्र में जबसे मोदी सरकार आई है दिन-दुनी _रात-चौगुनी महंगाई बढ़ रही है पूछ रही है जनता आज क्यों इतनी महंगाई, अच्छे दिन का झूठा वादा करके क्यों चुप बैठा है हरजाई,कब होंगे कम पेट्रोल डीजल दाम, कब सरकार लगायेगी महंगाई पर लगाम। महापौर श्रीमती सफीरा साहू व निगम अध्यक्ष कविता साहू ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार को महिलाओं का विरोधी बताया। इस दौरान जिला महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्याय,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जीशान कुरैशी, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही,खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जावेद खान व दंतेश्वर राव ने विधायक कार्यालय के सामने तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया वर्चुअल माध्यम से कांग्रेसी नेताओं ने अपने-अपने घरों में भी धरना-प्रदर्शन किया।