बीजापुर।जिले के संवेदनशील गाँव उसूर में संचालित बालक रेसीडेंशियल स्कूल में फैली अव्यवस्था की गाज अधीक्षक पर गिरी है।बीजापुर कलेक्टर ने अधीक्षक को भारमुक्त करते हुए मूल संस्था में भेजने की कार्यवाई की है। जानकारी हो कि कुछ दिन पहले ही जिला मिशन समन्वयक विजेन्द्र राठौर ने उसूर पोटा केबिन का निरीक्षण किया था। यहाँ उन्होंने पाया था कि शौचालय ख़राब स्थिति में है साफ़ सफाई में अनियमितता बरती जा रही है। बच्चों को अभ्यास कराने दी गई सुलेख पुस्तकें भी अस्त व्यस्त अवस्था में बिखरी रही।साथ ही बच्चों को भोजन कराने जिस टाटपट्टी का उपयोग किया जा रहा था वो भी अत्यंत गंदा रहा। किचन में भी नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी रही।संस्था को दिए गए सूक्ष्मदर्शी ख़राब हो गए।सांइस किट भी अव्यवस्थित रही।इसके बाद डीपीसी विजेन्द्र राठौर ने निरीक्षण में मिली अव्यवस्था की रिपोर्ट कलेक्टर अयाज तम्बोली को सौपी थी ।इस पर कलेक्टर ने अधीक्षक आनंद राव यालम को अधीक्षक पद से भारमुक्त करते हुए मूल संस्था भेजने की कार्यवाई की है। निरीक्षण के दौरान एपीसी मारुती कापेवार व छवितेश डोंगरे भी मौजूद रहे।