04-06-2021 19:51:17 .
जगदलपुर। शहर के नया बस स्टैंड में गुंडागर्दी करने वाले दो युवकों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि दोनों युवक बस स्टैंड में लड़ाई झगडा करने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद लोगो ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाकर कार्यवाही की गई। मामले के बारे मे बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि फोन से सूचना मिला की बस स्टैंड में कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे है इसके बाद हमारी बोधघाट पेट्रोलिंग एएसआई सतीश यादव ,प्रधान आरक्षक लवड़ पानीग्राही , आरक्षक भीम मंडावी ,सतीश ठाकुर, देजेंद्रमढ़ी शुक्ला द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उनको घेराबंदी कर नाम पूछने पर अपना नाम अविनाश श्राप पिता जलेश्वर श्राप उम्र 19 वर्ष निवासी सनसिटी अटल आवास जगदलपुर एवं सूरज नेताम पिता मंगल नेताम उम्र 20 वर्ष संतोषी वार्ड जगदलपुर जो लड़ाई झगड़ा मारपीट पर उतारू हो रहे थे जिसे पकड़ कर थाना लाया गया इनके खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।