जगदलपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक के बाद जिला प्रशासन ने छूट का दायरा बढ़ते हुवे गुरुवार को एक आदेश जारी किया था जिसके मुताबिक रविवार को पूर्ण लॉक डाउन रखना सुनिश्चित किया था। व्यापारियों की मांग को देखते हुए इस आदेश को संशोधित करते हुए शनिवार कर दिया गया है इसके मुताबिक अब प्रत्येक शनिवार को पूर्ण लॉक डाउन रहेगा इस दौरान केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकानें, पैट शॉप, दूध, फल, सब्जी, न्यूज पेपर एवं अनुमति प्राप्त वस्तुओं/सेवाओ की होम डिलीवरी के संचालन की अनुमति होगी। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया रविवार को लॉक डाउन के होने से गुमास्ता ऐक्ट का पालन होने के साथ साथ पूर्ण बंदी जैसा माहौल होगा जिससे संक्रमण पर ब्रेक लगेगा।