04-06-2021 11:49:22 .
जगदलपुर। मदिरा प्रेमियों को खुश करने वाली खबर सीधे प्रशसनिक हलकों से निकल कर सामने आ रही है इसके मुताबिक मदिरा प्रेमी अब सीधे दुकान जाकर अपनी मनपसंद की ब्रांड खरीद सकेंगे। शुक्रवार से ऑनलाइन डिलीवरी के साथ ऑफलाइन डिलीवरी की सुविधा चालू हो जायेगी अभीतक मदिरा प्रेमी ऑनलाइन सेवा के माध्यम से शराब मंगा पा रहे थे। शराब दुकानों का संचालन शाम 6 बजे तक होगा। आदेश के अनुसार ग्राहक शराब दुकानों में नगदी देकर अपने मनपसंद की शराब खरीद सकेंगे।
आबकारी इंस्पेक्टर रवि पाठक ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुवे मदिरा दुकानों से ग्राहक सीधे मदिरा खरीद सकते है साथ ही ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा भी चालू रहेगी ग्राहकों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए काउंटर तक पहुंच कर मदिरा प्राप्त करना होगा।