02-06-2021 16:34:12 .
जगदलपुर। शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने शहर के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है इसके साथ पुलिस ने तीन चोरी के वारदात को सुलझाने का दावा भी किया है पुलिस ने आरोपी के पास से एलईडी टीवी, होम थियेटर, चांदी के कुछ आभूषण व 50 हजार रुपये बरामद किए है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली एमन साहू ने बताया कि शहर के धरमपुरा व प्रतापगंज पारा में स्थित एक फैंसी स्टोर्स कुछ दिनों पहले चोरियां हुई थी इसके बाद पुलिस की एक टीम इस मामले की खोजबीन में लगी रही चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद शहर के एक संदेही रूपेश कुमार उर्फ सुरज निषाद से संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया लंबी पूछताछ में वह टूट गया और उसने तीनो जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया पूछताछ में पता चला कि वह नशा करने का आदि था जिस कारण उसने इन वारदातों को अंजाम दिया चोरी के पैसों से आरोपी ने पेनासोनिक कंपनी का एलईडी टी.व्ही. एक साउंड सिस्टम, एक चांदी का चैन लाॅकेट को खरीदना तथा नगदी रकम 50,000/- रूपये को अपने पास रखना व बाकी रकम को खर्च करना स्वीकार किया। इस मामले को सुलझाने में उनि.पीयुष बघेल, होरीलान नाविक, बी.पी.जोशी, कृष्णा साहू, सउनि नीलाम्बर नाग, प्रआर चोवादास गेंदले एवं आरक्षक रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।