01-06-2021 17:33:01 .
जगदलपुर। सोमवार की रात हुई तेज बारिश के बाद शहर के विभिन्न नाले ओवरफ्लो हो गए। सड़कें जलमग्न हो गई कई इलाकों में पानी भर गया। स्थिति का जायजा लेने के लिए नगर निगम की महापौर सफिरा साहू निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ सुबह मौके पर पहुंची इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिस ने निगम अधिकारियों और पार्षदों के लंबी बैठक की जहां उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि शहर में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद आज सुबह महापौर सफिरा साहू ने जलभराव वाले वार्डों का निरीक्षण किया। सफिरा साहू ने गीदम रोड में बने पुलिया का भी निरीक्षण किया व बारिश के पूर्व नाला निमार्ण करने की बात कही जिससे जलभराव का स्थाई समाधान हो सके इसके बाद सफिरा साहू ने तत्काल ही निगम अमले को सभी वार्डों में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जेसीबी और सफाईकर्मियों के माध्यम से बारिश के पानी की निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था करने की बात कही साथ ही उन्होंने शहीद पार्क चौक, संजय बाजार चौक, सनसिटी नाला, वीरसावरकर भवन नाला, धरमपुरा रोड और अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश निगम अमले को दिया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी सभापति यशर्वधन राव, पीएचई सभापति उदय नाथ जेम्स, स्वचछता सभापति विक्रम सिंह डांगी, राजस्व सभापति राजेश राय , आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा,निगम कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, सीएस ई बी के अधिकारी व अमृत मिशन नोडल एस बी शर्मा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।