01-06-2021 15:11:39 .
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने मंगलवार को गुमशुदा और चोरी हुए 207 मोबाइल को उनके मालिकों को वापस लौटाए है। गुम व चोरी हुए मोबाइलों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है की इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट बनाई गई इसमें कई एंड्रॉइड व आईओएस मोबाईल थे इसके बाद मोबाइल की तलाशी में साइबर एक्पर्ट की टीम ने IMEI नम्बर के आधार पर ट्रेस किया लंबी मशक्कत के बाद इन्हें अलग अलग जगहों से ढूंढ निकाला गया। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाइलों की जानकारी मिल रही थी इसके बाद Take Back Of your Property अभियान चलाया गया जिसके तहत सायबर सेल जगदलपुर के माध्यम से 207 नग मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25,00,000. रूपये से अधिक है उसे मंगलवार को अधीक्षक दीपक झा एवं उप पुलिस अधीक्षक आदित्य पांडे एवं ओपी शर्मा, सीएसपी हेम सागर सिदार कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू, बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा की मौजूदगी मे मोबाइल मालिकों को लौटाया गया इसके साथ ही सोने की चैन व मोटरसाइकिल भी लौटाई गई। मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्होनें आस छोड़ दी थी उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गुम व चोरी हुए मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएगा। कई लोगों के महंगे एंड्रॉइड व आईओएस मोबाइल वापस मिले उसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इस अभियान में अरुण नामदेव मौसम गुप्ता, गौतम सिन्हा, लोमेश दीवान, कष्णा सावडे, धर्मेन्द्र ठाकर, रवि कुमार, सगरो सलाम, प्रतिभा सोरी एवं दीपक कुमार का भी विशेष योगदान रहा।