जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने वर्दी का फर्ज अदा करते हुए मानवता का परिचय भी दिया है। बताया जा रहा है कि धनपुंजी इलाके से शहर आ रही एक बुजुर्ग महिला जब बेहोश होकर गिर पड़ी इस बीच रास्ते से गुजर रही कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने बुजुर्ग महिला की मदद करते हुवे उन्हें अस्पताल पहुँचाया। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि धनपूंजी उड़ीसा से मनोज नाग अपनी सास सोनामती जिनकी उम्र 70 वर्ष है उन्हें जगदलपुर किसी काम से लेकर आ रहे थे इस बीच एनएमडीसी चौक के पास वो बेहोश होकर गिर पड़ी। कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी उस वक्त वहां से गुजर रही थी टीम के सदस्यों ने देखा कि महिला बेहोश पड़ी है और कोई उसकी मदद के लिए नहीं आ रहा है तभी उन्होंने गाड़ी रोकी और उस महिलाओं को गाड़ी में बैठाकर महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ देर के बाद महिला की तबीयत में सुधार आया और उसे छुट्टी दे दी गई इस टीम ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद उस महिला को घर छुड़वाया मनोज नाग और उसकी सास ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद भी किया।