वेबडेस्क। गूगल मिट के माध्यम से छत्तीसगढ़ अंसदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ का वर्चुअल बैठक रविवार को संपन्न हुआ इस बैठक में ब्लाक से लेके प्रदेश तक के पदाधिकारी शामिल हुये। संगठन के विभिन्न विषयों पर तथा आगामी 10 जून को सभी जिला स्तर पर स्व: इंद्राकुमार ध्रु जी के द्वितीय शहादत पुण्यतिथि पर OPS के लिये मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ग्यापन दिया जाना इत्यादि विषय को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने बारी बारी से संगठन के समस्त पहलुओं पर अपना विचार रखा इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी के क्रियाकलापों से लेकर पदाधिकारी के दायित्वों, कार्यों व जिम्मेदारी की समीक्षा, सुधार व नए लोगों को जोड़ने के सम्बंध पर सबने अपने अपने विचार रखे सभी पदाधिकारियों का एक एक विषय पर अपनी बहुल्य विचार संघ के सामने रखा संघ उनके विचारों का समायोजन कर आगामी रणनीति को बेहतर तरीके से क्रीनवयंवन करने पर जोर दिया । संगठन आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये प्रदेश के सभी ब्लॉक व जिला पदाधिकारियों को सशक्त किया गया है ताकि सरकार को सड़क से लेकर सांसद तक घेरा जा सके सभी पदाधिकारियों को इस बात पर विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है ताकि सभी अपने अपने स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये जो आवश्यक निर्देश संगठन का है उसको पालन करते हुए कार्य को करेंगे । आज के बैठक में मुख्य रूप से जो पदाधिकारी अपनी विचार रखे उनमें से तामेश्वर, संजय साहू, संजय कौशिक, महेंद्र साहू, BP मेश्राम ब्रिज नारायण मिश्रा, अशोक मिस्त्री, पवन चौहान, दिलेश्वर साव, इन्द्रकांत शौलखे, पियूष गुप्ता, अशोक गुप्ता, अजय कण्व, बनमती भोई , बलविंदर कौर , सविता चौहाण , नन्दनी देशमुख, रविन्द्र नाथ तिवारी , डॉ. रोशन भारद्वाज ने सभी संगठन के विभिन्न पहलुओं पर अपनी आपत्ति व सुझाव को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रख कर संगठन के हित में कर्मचारियों के बहु प्रशिक्षित मांग पुरानी पेंशन 1972 को लागू करने के लिये ताकि कर्मचारियों का बुढापा सुखमय व्यतीत हो सके इसके लिये अपने विचार रखे जिसपर छत्तीसगढ़ अंसदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी कर्मचारियों को इस विषय पर मिलकर कार्य करने के अपील के साथ संगठन को मजबूत करने का सुझाव दिया तथा आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये सभी पदाधिकारियों को संकल्पित होकर कार्य करने के निर्देष भी दिए।