30-05-2021 16:11:55 .
जगदलपुर। मेकाज के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद जबरदस्त बवाल हुआ। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। डॉक्टरों का आरोप है कि इस दौरान मरीज के परिजनों ने ड्यूटी कर रहे डॉक्टरो, वार्डबॉय और नर्स के साथ मारपीट की है कथित तौर पर मारपीट की घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों, वार्डबॉय, नर्स आदि ने परपा थाने पहुँच कर मारपीट करने वाले परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया वही परिजनों ने भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुवे एक आवेदन परपा थाने में दिया है पुलिस के मुताबिक इस आवेदन की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
डॉक्टरों के द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के मुताबिक नागेन्द्र देवांगन नामक व्यक्ति को बहुत गंभीर अवस्था मे मेकाज के कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया था इस दौरान उनका spo-2 56% था मरीज की गंभीरता को देखते हुवे उनको वेंटिलेटर में रखने की सलाह दी गई जिसके बाद परिजनों ने ऐसा करने से मना कर दिया और उनके द्वारा रिटर्न में लैटर दिया गया कि वो उन्हें वेंटिलेटर में नही रखना चाहते है इसके कुछ समय के बाद मरीज की हालत बिगड़ी और उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद मरीज के साथ आये परिजनों ने हंगामा शुरू करते हुवे डॉक्टरों से गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी काफी देर बाद मामला शांत हुआ।घटना के बाद से स्टाफ डारे सहमे है।
वही पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुवे एक आवेदन परपा थाने में दिया है आवेदन में कहा गया है कि मरीज की हालत बिगड़ रही थी डॉक्टरों को गुहार लगाने के बाद भी कोई देखने निही आ रहा था जिस वजह से मरीज की हालत बिगड़ती चले गई जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई इस आवेदन की बारीकी से जांच की जा रही है फिर आगे की कार्यवाही की जायेगी।