29-05-2021 22:12:55 .
जगदलपुर। शहर के मेटगुड़ा इलाके में रहनेवाले युवक के घूमे कैमरे को बोधघाट पुलिस ने खोजकर उसे लौटा दिया है। बताया जा रहा है कि मेटगुड़ा में रहने वाले रमन मौर्य ने बोधघाट थाने में मौखिक शिकायत की थी कि उनका डीएसएलआर कैमरा कही घूम गया है जिसे बोधघाट पुलिस ने खोजकर प्रार्थी के सुपुर्द कर दिया मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि प्रार्थी रमन मौर्य थाने आकार मौखिक शिकायत दर्ज कराया कि उनका डीएसएलआर कैमरा कही घूम गया है तत्काल उस इलाके में सक्रिय पेट्रोलिंग टीम को इस बात की खबर दी गई इसके बाद Asi सतीश यादव ,प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल,आरक्षक चंदन गोयल, सतीश ठाकुर द्वारा डीएसएलआर कैमरा बरामद कर यूवक के सुपुर्द किया गया।