28-05-2021 16:46:15 .
जगदलपुर। बीजपुर-सुकमा इलाके के तररेम में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद श्रवण कश्यप के घर शुक्रवार को एसपी दीपक झा पहुँचे जहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई शहीद जवान के पिता के अलावा उनकी पत्नी, भाई व दोनो बच्चो से मुलाकात करते हुए उनसे काफी देर चर्चा की इस दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। शहीद जवान नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम बनियागाव के रहने वाले थे जहाँ एसपी दीपक झा, डीएसपी आशीष अरोरा नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहुचे। आपको बात दे कि बीजापुर और सुकमा जिले के विभिन्न् कैंपों से सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी व एसटीएफ के करीब 2056 जवानों को बीजापुर और सुकमा के सरहदी जंगलों में नक्सलियों की तलाश में उतारा गया था। जब जवान सर्चिंग से लौट रहे थे, तभी एक टुकड़ी को नक्सलियों ने टेकलगुड़ा गांव के पास एंबुश में फंसा लिया और हमला कर दिया नक्सलियों से हुई इसी मुठभेड़ में कांस्टेबल श्रवण कश्यप शहीद हो गए थे