27-05-2021 19:07:54 .
जगदलपुर। कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन ने कोई भी कसर नही छोड़ी है, शहर के समस्त चौक चौराहों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात पुलिस के जवान वाहनों में सवार लोगो से जानकारी लेने के साथ ही वाहन में रखे सामानों की जांच भी कर रहे है, जिससे कि किसी भी तरह से कोई भी असामाजिक तत्व पुलिस की नजर से ना बच सके, इसी तारतम्य में मारेंगा चौक में तैनात पुलिस जवान बाहरी वाहनों के डिक्की आदि की भी चेकिंग कर रहे है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि मारेंगा चौक में सुकमा, कोंटा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के अलावा अन्य जगहों से चार पहिया वाहनों में लोगो का आना लगा रहता है, ऐसे में फिक्स पॉइंट में तैनात जवान वाहनों को रोककर उनसे पहले पास दिखाने की मांग करते है, उसके बाद कोरोना टेस्ट हुआ है कि नही इसकी भी जानकारी लेते है, साथ ही वाहन में सवार लोगो से उनका परिचय लेने के साथ ही वाहनों की डिक्की आदि को भी खुलवाया जाता है और बारीकी से जांच किया जाता है, पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है, इन सबके अलावा जितने भी ट्रक चालक अपनी वाहनों में गिट्टी या भी अन्य सामान भरकर ले जाने की बात करते है उन्हें भी बाई पास की ओर से भिजवाया जाता है ना कि उन्हें शहर में प्रवेश करने दिया जाता है, रायपुर या अन्य जगह जाने ट्रक वाहनों को भी इसी रूट से जाने की हिदायत दिया जाता है, परपा में तैनात जवान 3 पाली में यहां अपनी ड्यूटी करते है, जिसमे रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक निरतंर चार पहिया वाहनों की चेकिंग करने के बाद उनका नाम, मोबाइल नंबर, वाहन नंबर आदि को नोट करने के बाद ही आगे जाने दिया जाता है।