जगदलपुर । क्राईम ब्रांच की टीम ने सूने मकानों में चोरी करने वाले चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। पकड़े गए तीनो चोर शहर के ही रहने वाले है । बताया जा रहा है कि चोरों का गिरोह दिन में धूमकर सूने मकान की तलाश करता था और प्लानिंग बनाकर रात में सेंध लगाता था। अति.पुलिस अधिक्षक लखन पटले ने बताया कि शहर के कालीपुर अटल आवास का रहने वाला गणपत उर्फ मलिंगा गिरोह का मास्टर माइंड है उसने आर्या और वासु के साथ मिलकर नयापारा निवासी सूर्य चंद्र रथ, गांधी नगर वार्ड निवासी विक्रम सिंह डांगी, धरमपुरा निवासी रजनीश देवांगन के यहां चोरियां की । शहर में पिछले कुछ महीने से यह गिरोह लगातार सक्रिय था। कुछ समय पूर्व शहर में एक के बाद एक चोरियां होने के कारण एसपी आरिफ शेख ने क्राईम ब्रांच प्रभारी निमेष बरैया को अलग से टीम बनाकर उसका पूरा फोकस चोरी की घटनाओं की ओर करने को कहाँ । जिसपर अपराध की पतासाजी के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि गणपत आर्या और वासु ठाकुर रोड में सोना बेचने की बात कर रहे है । क्राईम ब्रांच की टीम इन लोगो से ग्राहक बनकर मिली और सारे समान का सौदा किया पर समान के साथ बिल मांगने पर गणपत व अन्य टाल मटोल कर सौदा रद्द करने की बात करने लगे पर तबतक वो क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ चुके थे टीम द्वारा पूछताछ करने पर सारे मामले का खुलासा हुआ तथा तीनो ने अपराध को अंजाम देना स्वीकार्य किया । पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 नैकलेस, 3 अंगूठी 4 लटकन व अन्य सोने के समान बरामद किए है