26-05-2021 14:32:22 .
जगदलपुर। कहा जाता है कि पैसे और महंगा मोबाईल देखकर किसी का भी ईमान डगमगा जाता है लेकिन पूरे दिन भागदौड़ करने के बाद महज तीन से चार सौ रुपए राेज कमाने वाले शहर के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जिसके बाद हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है। दरअसल, शहर में ऑटो चलाने वाले ने अपने ऑटो छुट गए मोबाइल को कोतवाली थाने लाकर जमा कराया है। ऑटो चालक की ईमानदारी से खुश होकर कोतवली टीआई एमन साहू ने उसे मास्क और सैनिटाइजर देकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इसके बाद कोतवाली टीआई ने मोबाईल के बारे में जानकारी जुटाई तो कुछ समय बाद पता चला कि यह मोबाइल जमुना सुलेमान नाम की महिला का है उसके बाद उनतक खबर पहुचाई गई कि उनका गुम मोबाइल सुरक्षित ऑटो चालक मुकेश शर्मा के द्वारा कोतवाली में जमा करवा दिया गया है। महिला कोतवाली पहुँची महिला की बेटी लौटा दिया गया मोबाइल मिलते ही महिला रोने लगी ऑटो वाले को बहुत-बहुत धन्यवाद किया और जो भी कठिनाई होगी उनका साथ हमेशा देने का वादा भी किया वहीं ऑटो वाले ने बताया कि मैं 2 महिलाओं को मेन रोड से शांति नगर छोड़ने गया था लगभग 1 घंटे बाद मेरी नजर सीट पर पड़ी तो देखा 1 एक मोबाइल था जिसे मैंने लाकर जगदलपुर कोतवाली TI एमन साहू के पास जमा करवा दिया उन्होंने मेरा सम्मान किया बहुत अच्छा लगा।