बीजापुर। प्रदेश में आज डीआरजी बीजापुर के काम की सराहना हो रही है। नक्सली अभियान में डीआरजी की महत्वपूर्ण भूमिका है। नक्सली अगर गुरिल्ला है तो डीआरजी चीता है। गुरिल्ला का खात्मा चीता ही करेगी।यह बातें विशेष पुलिस महानिरीक्षक डीएम अवस्थी ने बीजापुर में जवानों से रूबरू होते हुए कही। यहाँ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा व नक्सल अभियान की समीक्षा बैठक के लिए आये श्री अवस्थी ने आगे कहा कि आगामी दिनों में इंट बेसड अभियान चलाकर और भी बेहतर परिणाम देने जवानों के मनोबल को बढाया जायेगा।वही प्रमुख सचिव गृह श्री सुब्रमणियम ने डीआरजी के काम की सराहना करते हुए उन्होंने पूरी ऑप्स टीम को सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही सहायक आरक्षकों को भविष्य में दिए जाने वाली सुविधाओं से भी जवानों को अवगत कराया। यहाँ उन्होंने बताया कि सहायक आरक्षकों के लिए भर्ती में 15 प्रतिशत का आरक्षण, शैक्षणिक योग्यता में छुट, तथा वरिष्ठ वेतनमान का लाभ के सम्बन्ध में बताया। वही बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने भी अभियान में शामिल सभी अधिकारीयों व जवानों को बधाई दी साथ ही नगद पुरस्कार का वितरण किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ अजय अरोड़ा,डीआईजी सुंदरराज पी, डीआईजी सीआरपीएफ बीजापुर आलोक अवस्थी, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक सिंह, एएसपी मोहित गर्ग एवं सीआरपीएफ के कमान्डेंट उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि रविवार को बीजापुर थाना क्षेत्र के मनकेली के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली। यहाँ मुठभेड़ में तीन नक्सलीयों को पुलिस ने मार गिराया था। मौके से एक इंसास रायफल, एक 303 रायफल तथा एक भरमार बंदूक बरामद किया गया था। मारे गए नक्सलियों की अबतक शिनाख्त नहीं सकी है।