24-05-2021 20:16:39 .
जगदलपुर। जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार की सुबह 6 बजे से लेकर 2 बजे तक दुकानदारो को बिक्री करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन पहले ही दिन कुछ दुकानदारो ने अपनी मनमर्जी शुरू कर दी जिसके चलते पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ पो शर्मा ने बताया कि बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने सोमवार को सोशल डिस्डेन्स का पालन नही करने वाले 6 दुकानदार जिसमे इलेक्ट्रॉनिक व किराना दुकान के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भा द वि के तहत मामला दर्ज किया है।कोविड-19 के प्रसार पर रोक लगे और उस पर नियंत्रण बना रहे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी किए है जिनका ये उलंघन कर रहे थे जिसके चलते इनपर कार्यवाही की गई है।