24-05-2021 18:19:22 .
जगदलपुर। जंगल के बीच में जुआ खेलने वालों पर करपावंड पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस को जंगल मे जुआ खेलने की सूचना मिली थी इसी सूचना के आधार पर करपावंड पुलिस ने जंगल मे घेराबंदी की और जुआ खेलते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया। जुआरियों के पास से 14 हजार 470 रुपए नगद, 10 बाइक जब्त की गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए करपावंड थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि टुण्डरीआमा के घने जंगल मे जुआ का खेल चल रहा है, जिसकी सूचना पर बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अडिशनल एसपी ओ पी शर्मा के मार्गदर्शन में भानपुरी व करपावंड की टीम ने जंगल मे दबिश दी, जहाँ 3 आरोपी ही पकड़ में आये जबकि अन्य फरार हो गए, पुलिस ने घटनास्थल से 14470 रुपये नगद के साथ ही 10 मोटरसाइकिल भी जब्त की, वही तीनो आरोपियों को थाने लाने के बाद उनके ऊपर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।