24-05-2021 15:14:29 .
जगदलपुर। बोधघाट थाना में अनुकंपा में आरक्षक के पद में पदस्थ जवान ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली जिसके बाद जवान का शव गृहग्राम भिजवाया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि आरक्षक रहीश नाग 25 वर्ष जो ग्राम लभा थाना माकड़ी जिला कोंडागांव निवासी अपने पिता के निधन के बाद उसे अनुकम्पा नौकरी कर रहा था। कोरोना काल में उसकी ड्यूटी विद्या ज्योति स्कूल में लगी हुई थी। 10 मई को ड्यूटी के दौरान बाथरूम गया था। जहाँ बिहोश होकर गिर गया, उसके काफी देर तक नही आने के चलते जब देखने गए तो बिहोश पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ सिर में गंभीर चोट लगने के चलते सिर में खून जमने की बात बताई गई। अधिकारियों ने घायल जवान को उपचार के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ 10 दिनों के उपचार के बाद भी जवान रिकवर नही हो पाया और जवान ने दम तोड़ दिया बताया जा रहा है कि जवान का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था जहां रिपोर्ट निगेटिव आया था। आरक्षक श्री नाग का घटना के करीब 3 माह पहले भी सड़क हादसे में घायल होने के कारण सिर में चोट भी लगा था, जिसका उपचार भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरक्षक का एक भाई व एक और बहन भी है।