22-05-2021 19:25:49 .
जगदलपुर। जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद से फरार चल रहे एक बदमाश को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पैरोल अवधि समाप्त होने पर जेल प्रवेश नहीं होकर लगभग एक वर्ष फरार रहा था।
कोतवाली निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि आरोपी विकास दास पिता बालकदास उम्र 48 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर को पता तलाष कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर धारा 148,302 भादवि0 के अपराध में आजीवन कारावास की सजा का भुगतान कर रहे थे जिसे अस्थाई पैरोल पर रिहा किया गया था। जो छुट्टी अधिनियम की अवहेलना कर, लगभग 11 महिनों से फरार होकर छिंपकर रहना व जेल दाखिल नहीं होना स्वीकार किया। आरोपी विकास दास का कृत्य अपराध धारा 229-ए भादवि0, छ0ग0 बंदी संशोधन अधिनियम की धारा 31-घ का घटित करना पाये जाने से थाना से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।