21-05-2021 16:41:01 .
जगदलपुर। शहर के एसपी आफिस समेत सभी थानों में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद और हिंसा को देश से मिटाने की शपथ ली। ज्ञात हो हर वर्ष की तरह इस बार भी 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। 21 मई 1991 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। विस्फोट में 25 और लोगों की जान भी गई थी। इस घटना के बाद से ही 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाते हैं। शासन ने कोरोना काल में आतंकवाद दिवस सावधानी पूर्वक बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को जगदलपुर में आतंकवाद दिवस मनाया गया।
अधीक्षक दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। इसी तरह कोतवाली थानों में थाना प्रभारी एमन साहू ने आतंकवाद विरोध दिवस पर सभी को शपथ दिलाया। पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद और हिंसा मुक्त देश बनाने का संकल्प लिया। कोरोना संक्रमण से बचाव को इस बार शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया।