20-05-2021 19:48:55 .
वेबडेस्क। लॉकडाउन के मुश्किल दौर में तमाम जरूरतों के साथ महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन्स (पैड्स) की भी आवश्यकता है। जिनके पास पैसा है, वे तो पैड्स खरीद सकती हैं। लेकिन बस्तर में कई ऐसे परिवार है जिनकी महिलाएं पैसों के अभाव में पैड्स नहीं खरीद पा रहीं। इस समस्या पर सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस का ध्यान गया है।
पब्लिक वॉइस की सदस्या रेखा पारिया और ज्योति गर्ग ने बताया कि महिलाएं जो पैड खरीदने में सक्षम नहीं हैं, उनकी मदद की जा रही है। किसी को सैनिटरी नेपकिन्स की जरूरत है, तो वे 9575879393 नंबर पर नाम, कॉन्टैक्ट नंबर और लोकेशन वॉट्सएप कर दें। टीम की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द उनके पास सैनेट्री पैड के पैकेट पहुंचा दी जाए। हम उनका पहचान गोपनीय रखते हुवे यह कार्य कर रहे है।
बताना लाजमी है कि लॉकडाउन-2 के पहले सप्ताह से ही पब्लिक वॉइस की टीम जरूरतमंदों को जरूरत के तमाम रसद पहुंचाने को यथासंभव प्रयास कर रही है और इसी दौरान टीम के महिला सदस्यों को जरूरतमंद महिलाओं ने सैनिटरी पैड्स भी उपलब्ध कराने को बात कही थी जिसे देखते हुए वूमेन वॉइस ने "पैड दीदी" का गठन किया और शुरू हो गए कॉल्स के आधार पर घर पहुंच कर पैड्स उपलब्ध कराना। उल्लेखनीय है कि पैड दीदी ने अब तक 5 सौ अधिक युवतियों और महिलाओं तक पैड्स के पैकेट्स पहुंचा चुके हैं।