20-05-2021 18:12:20 .
वेबडेस्क। यह खबर भरोसा जगाती हैं कि बस्तर पुलिस हमारी सेवा के लिए हमेशा मुस्तैद है और मदद के लिए तैयार है। जगदलपुर से एक ऐसा ही दिल खुश कर देने वाला मामला सामने आया. जिसमें रास्ता भटक गए बुजुर्ग पुरूष को कोतवाली पुलिस ने उसके घर तक पहुंचाया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि दलपत सागर के करीब एक बुजुर्ग बैठे हुवे थे उसी दौरान चौक में बैठे स्वस्थ्य कर्मचारी एवम पुलिस विभाग के अधिकारियों की नज़र इन पर पड़ी शुरुआत में बुजुर्ग पुलिस को देखकर सहम से गए बाद में पुलिस ने जब उससे कहा कि वह उनकी मदद करना चाहते हैं। तब उन्होंने सारी बात बताई। बुजुर्ग के अनुसार वह अपना रास्ता भटक गए है और वे मोंगरपाल के रहने वाले है। कल से भटकते हुए जगदलपुर पहुच गए उनकी मदद करने वाला नही मिला जिसके बाद वो दलपत सागर के पास ही बैठ गए। इसके बाद बुजुर्ग को पुलिस गाड़ी से ही मोंगरपाल उनके घर तक पहुँचाया गया। परिजनों ने उनका नाम बुधसिंह ठाकुर पिता अर्जुन सिंह बताया।