जगदलपुर । बीजापुर से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर मनकेली के जंगलों में रविवार को 24 घंटे के अंतराल में पुलिस व नक्सलियों में दो बार मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है मौके से पुलिस पार्टी ने एक इंसास रायफल, 303 रायफल व भरमार बन्दुक बरामद किया है। इस मामले को लेकर बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और डीआईजी सुंदर राज पी ने प्रेसवार्ता ली जहां आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि बीजापुर थाना क्षेत्र के मनकेली इलाके में नक्सलियों के प्लाटून 29 के 15 से 20 सदस्यो की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी इस सूचना के फौरन बाद डी.आर.जी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा इस इलाके में ऑपरेशन लांच किया गया । इस ऑपरेशन में 24 घंटे के अंतराल में पुलिस व नक्सलियों में दो बार मुठभेड़ हुई इलाके की सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसका पुलिस पार्टी ने भी मुहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी थमने के बाद इलाके की सर्चिंग की गई इस दौरान तीन नक्सलियों के शव और एक इंसास रायफल,एक 303 रायफल व एक भरमार बन्दुक बरामद किया । साथ ही आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया की जिस हिसाब से नक्सलियों की मौजूदगी थी उससे कयास लगाया जा सकता है कि सम्भवतः नक्सलियों की मीटिंग चल रही हो इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व हुवे एनकाउन्टर में पुलिस के हाथों नक्सलियों के अहम डाक्यूमेंटस हाथ लगे है इन डाक्यूमेंटस में कुछ जगह साफ साफ उल्लेख है कि अब ग्रामीणों का नक्सलियों के प्रति मोह भंग हो रहा है नक्सलियों की मीटिंग व अन्य कार्यक्रमों में भी ग्रामीण नही के बराबर जा रहे है । इस डाक्यूमेंटस से साफ होता है कि क्यों नक्सली मासूम ग्रामीणों की हत्या कर उसे पुलिस का मुखबिर बता रहे है ।