19-05-2021 18:06:28 .
जगदलपुर। पत्नी के साथ फोन पर लंबी बात के शक पर झारउमरगांव एक युवक ने अपने दोस्त पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम झारउमरगांव टियुसगुड़ा पारा में किसी व्यक्ति ने मुन्ना कश्यप को हत्या करने की नियत से उसके गले में टंगिया से वार किया है की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मुन्ना कश्यप के घर पर पहुँची मुन्ना कश्यप वहां गंभीर हालत में पड़ा था पुलिस टीम ने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया इसके बाद टीम ने आरोपी की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि गांव के ही रहने वाले युवक डमरू ने ही मुन्ना कश्यप को मारने का प्रयास किया है इसके बाद टीम ने खोजबीन कर डमरू भारती को पकड़ा उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुन्ना उसकी पत्नी से फोन पर बातचीत करता रहता था इस बात का उसके मन मे शक गहरा रहा था जिसके कारण उसने मुन्ना उर्फ लछिन्दर के गले में टंगिया से वार कर दिया आरोपी के निषांदेही पर टंगिया को जप्त कर लिया गया है साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।