वेबडेस्क। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की मुख्य परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम आज बुधवार को सुबह 11 बजे जारी किया गया। परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जारी किया। इस परीक्षा परिणाम में श्री गुरुनानक पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत दसवीं कक्षा की छात्रा कुमारी वंदना लाल ने 88.3 प्रतिशत लाकर स्कूल सहित शहर व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। मालूम हो कि वंदना लाल जगदलपुर राजीव गांधी वार्ड निवासी वीरेंद्र व आराधना की सुपुत्री है। वंदना के उज्जवल भविष्य की कामना स्कूल के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ व जगदलपुर वासियों ने की है।