17-05-2021 13:16:40 .
जगदलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा है। वहीं लॉकडाउन में जुआ फड़ संचालित कराया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने झारउमर गांव में चल रहे जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की है पुलिस ने इस कार्यवाही में तीन आरोपियों को पकड़ा है पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 हजार से अधिक की रकम जब्त की है वहीं आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारउमर गांव गाय गोठान के पास जुवा फड चल रहा है। इसकी खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने टीम को गठित कर कार्यवाही की इस दौरान पुलिस ने चतुर कश्यप पिता रतन कश्यप उम्र निवासी बेडा उमरगांव ठोठापारा, सावन कुमार पानीग्राही पिता नीलाम्बर पानीग्राही निवासी आसना नयापारा, महेन्द्र सिंह बघेल पिता स्व0 महादेव सिंह बघेल निवासी आसना बनवापारा को पकड़ा है इनके पास से नगदी रकम 7110 रूपये व दो गाड़िया बरामद की है आरोपियों को धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।