13-05-2021 11:47:05 .
जगदलपुर। लॉकडाउन के दौरान शहर के 48 वार्डों के असहाय और गरीबों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महापौर सफिरा साहू ने अपनी निधि से राशन सामग्रियों की खरीदी की है। जिसका वितरण बुधवार से शुरू कर दिया गया है। महापौर सफिरा साहू ने करीब 2 लाख रुपये की राशि से होम आईसोलेशन मे रह रहे लोगों को राशन किट बाटना शुरू कर दिया है महापौर सफिरा साहू ने बताया कि होम आईसोलेशन मे रह रहे लोगों को राशन सामग्री नही होने पर काफी परेशानी होती है जिसपर नगर निगम के द्वारा होम आईसोलेशन मे रह रहे लोगों को महापौर निधि से प्रदत्त राशन सामग्री दिया जायेगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना आपदा के समय लॉक डाउन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस बात का ध्यान रखने उनके द्वारा निर्देश जारी किया गया था। जिसके तहत ऐसे व्यक्ति जो रोज कमा कर खाते है ऐसे लोगो की चिंता करते हुवे इन्हें भी राशन कीट प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण अभियान से सभी लोगो को जुड़ने का आग्रह किया व सम्बंधित लोगो को टीका अवश्य लगाने की अपील की है।