12-05-2021 16:21:59 .
जगदलपुर। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्यो में चिन्हित जगहों पर 24 घंटे सातों दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा मिलेगी। जगदलपुर के चांदनी चौक और दंतेश्वरी मंदिर के सामने नगर गुड़ी भवन में 24 घंटे सातों दिन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट 15-30 मिनट में आ जाती है. ऐसे में नए कोरोना के मामलों का पता जल्दी चल सकेगा और लोगों का इलाज तेजी से साथ किया जा सकेगा. कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन करीब 40 हजार के लक्ष्य से अधिक 60 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। 11 मई को प्रदेश में 63 हजार 811 लोगों की जांच की गई जिसमें से 8 हजार 540 आरटीपीसीआर टेस्ट, 6 हजार 305 टूªनाॅट टेस्ट तथा 48 हजार 966 रेपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसमें कुल 9 हजार 717 लोग पाॅजिटिव आए है। इस तरह राज्य की पाजिटिविटी दर भी अब घटकर 15 रह गई है।