11-05-2021 17:09:19 .
जगदलपुर। शराब की होम डिलीवरी के नाम पर सोसल साइट पे सक्रिय हुवे ठगों के खिलाफ आबकारी विभाग ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। आपको बता दे इस मामले को लेकर सबसे पहले वॉइस ऑफ बस्तर ने खबर चलाया था इसके साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत भी करवाया था जिसके बाद आबकारी विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुवे कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाया है आबकारी विभाग के द्वारा जारी शिकायती पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि फेसबुक में अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सऐप 7653038768 नम्बर के माध्यम से जगदलपुर के नया बस स्टेण्ड एवं हिकमीपारा के विदेशी मदिरा दुकानों से होम डिलवरी के माध्यम से मदिरा प्रदाय करने हेतु फर्जी अफ़वाह फैलाई जा रही है जिसके कारण उक्त अज्ञात व्यक्ति के झासे में आकर कुछ मदिरा प्रेमियो ने फर्जी व्यक्ति को मदिरा हेतु ऑनलाईन भुगतान किया गया किंतु उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वार दुकान से किसी भी प्रकार का मदिरा प्रदाय नही किया गया छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को मदिरा प्रदाय हेतु अधिकृत नही किया गया है। आबकारी इंस्पेक्टर रवि पाठक ने बताया कि सोशल मिडिया के जरिये शराब की होम डिलीवरी के नाम पर लोगो को ठगने वाले के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाया गया है मदिरा क्रय करने के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी वेबसाइट या मोबाइल एप का ही इस्तेमाल करें किसी भी अंजान व्यक्ति को बैंक खाता नंम्बर, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी कोड ना दें।